AumOLO (रिटेलर) सुविधाएँ

सुरक्षित पहुँच

सुरक्षा कारणों से AumOLO का रजिस्टर करने वाले प्रत्येक उपयोगकर्ता ग्राहक के पास निजीकृत लॉगिन और पासवर्ड होगा।

इसका मतलब है कि (पासवर्ड सुरक्षा के कारण) अधिकृत ग्राहक के अलावा किसी और के पास AumOLO खाते तक पहुंच नहीं हो सकती है।

परिवार ऐप

ग्राहक के परिवार के प्रत्येक सदस्य की कुछ न कुछ जरूरतें होती हैं। परंतु ये सभी सदस्य अपनी जरूरतों को एक विशेष सदस्य (जो परिवार का इंचार्ज होता है) को बताते हैं और वह सदस्य जरूरतों के सामान का रिटेलर के पास डिलीवरी के लिए ऑर्डर देता है।

बहुत बार ऐसा होता है कि इन परिवार के सदस्यों के बीच कम्युनिकेशन ठीक प्रकार से ना होने के कारण, छोटी-छोटी जरूरत की चीजों का ऑर्डर रिटेलर तक नहीं पहुंच पाता। या फिर एक ही आइटम को कई बार कम्युनिकेट करने से ऑर्डर मल्टीपल हो जाता है। और कभी कभी परिवार में झमेला भी।

परिवार के सभी सदस्य AumOLO का प्रयोग करके अपनी-अपनी जरूरतों को ऐड टो कार्ट कर सकते हैं और कोई भी सदस्य कभी भी इन सभी आइटम्स का ऑर्डर साथ दे सकता है।

कहने को तो बहुत छोटा सा फीचर है यह। लेकिन सही मायने में यह परिवार को एक सूत्र में पिरो देता है।

ऑर्डर्स बिना-परेशानी के

रिटेलर के फोन का बिजी मिलना, खासकर सुबह शाम, एक आम बात है। परंतु रिटेलर के फोन का बार बार बिजी आना या रिटेलर का जल्दी में बात ना कर पाना या रिटेलर का काम के प्रेशर में ग्राहक को ठीक से अटेंड ना कर पाना; ग्राहक के लिए इरिटेटिंग हो जाता है।

AumOLO ना केवल मोबाइल फोन-कॉल-मुक्त-सुचारू-ऑर्डर लेने में रिटेलर की सहायता करता है बल्कि ग्राहकों को भी प्रोडक्ट के बारे में सब कुछ बताता है; जैसे मैन्युफैक्चरर, ब्रांड, वेरिएंट, प्राइस और बाकी सभी सूचनाएं। सबसे ऊपर, इस प्रोडक्ट का टेलीविजन विज्ञापन क्या है ये भी दिखलाता है।

हर ग्राहक की अलग होम स्क्रीन

प्रत्येक ग्राहक की होम स्क्रीन पर रिटेलर का प्रोफाइल, प्रोफाइल-फोटो, एड्रेस आदि तो होता ही है। साथ साथ AumOLO आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए, प्रत्येक ग्राहक की पसंद, नापसंद, चुनाव आदि को ध्यान रखते हुए केटेगरी, सब-कैटेगरी, ब्रांड सभी को ऑप्टिमाइज करता है । और इसी ऑप्टिमाइजेशन के आधार पर उस ग्राहक विशेष की होमस्क्रीन का लुक एंड फील होता है। चाहे कैटेगरी हो, ब्रांड हो, शो स्टूडियो हो या फिर टीवी कमर्शियल; सब कुछ ऑप्टिमाइज्ड।

यानी कि किन्ही दो ग्राहकों की होमस्क्रीन का लुक एंड फील एक जैसा नहीं होगा। साथ-साथ रैंडमली सिलेक्ट की हुई वीडियोज के द्वारा AumOLO की होमस्क्रीन जीवंत हो उठती है। जो एक जरूरत पर आधारित जानकारी का बड़ा सोर्स भी है।

नए आइटम्स की खोज

आज की मोबाइल-सैवि जनरेशन के लिए मोबाइल एप्स ऑपरेट करना बहुत आसान हो गया है। AumOLO तो और भी आसान है। 'मेक इट सिंपल, यार', यह AumOLO का आधार है। एक नौसिखिया भी बहुत आसानी से AumOLO पर आइटम्स सर्च कर सकता है।

दिए गए सर्च बार में कुछ शब्द लिख कर भी आइटम्स को ढूंढा जा सकता है। कैटेगरी और सब-केटेगरी के माध्यम से भी आइटम्स को खोजा जा सकता है। एक सिंगल टैप पर खोजे गए आइटम्स की एक लंबी लिस्ट ग्राहक के सामने प्रस्तुत हो जाएगी

ऑर्डर-ऑर्डर

ग्राहक ने अपनी जरूरत के सभी समान कार्ट में जोड़ रखे होते हैं। अब वह आवश्यकता अनुसार कार्ट में पड़े सभी आइटम्स को या किन्हीं सिलेक्टेड आइटम को डिलीवरी के लिए ऑर्डर दे सकता है। अनसिलेक्टेड आइटम्स कार्ट में ही पड़े रहेंगे ताकि भविष्य में इनका आर्डर प्लेस किया जा सके और इन्हें ग्राहक पेंडिंग ऑर्डर के हेड के अंतर्गत देख सकता है।

जैसे ही दुकानदार आर्डर किए आइटम्स की डिलीवरी भेजता है। तुरंत ग्राहक-विशेष को बिल अमाउंट और डिलीवरी टाइम की नोटिफिकेशन मिल जाती है। भेजे गए आइटम्स को ग्राहक-विशेष आउट फॉर डिलीवरी हेड के अंतर्गत देख सकता है।

मेरी ऑर्डर हिस्ट्री

सभी ग्राहक AumOLO द्वारा 3 महीने तक अपनी सभी आर्डर हिस्ट्री डेट-वाइज, केटेगरी-वाइज और सब कैटेगरी-वाइज देख सकते हैं।

मेरे खर्चे का ब्यौरा

खर्चा कभी भी आमदन के समानुपात से अधिक नहीं होना चाहिए। खर्चे का बजटिंग करना और कंट्रोल करना प्रत्येक ग्राहक का सपना होता है। परंतु कभी समय के अभाव, कभी साधन के अभाव और कभी अन्य कारणों से, यह सपना ही रह जाता है।

AumOLO ग्राहक के वास्तविक खर्चे की पाई चार्ट (केटेगरी-वाइज) के माध्यम से झलक दिखलाता है और खर्चे की डिटेल्स को टेबुलर फॉर्म में दिखाता है। जिन्हें ग्राहक भविष्य में बजटिंग आदि के लिए प्रयोग कर सकता है।

शो स्टूडियो एवं पसंदीदा वीडियोज

मानव जाति जन्म से ही जानकारी की भूखी है। जितना ही मानव जानता है उतना ही जानने की भूख बढ़ती है। आज की तारीख में AumOLO के अलावा और कोई प्लेटफॉर्म नहीं है, जो इतनी सारी जानकारियां वीडियो की फॉर्म में एक साथ देता हो।

इनमें शामिल है रेसिपीज, फैशन, सफाई, ब्यूटी, टिप्स, बॉडी केयर, बेबी केयर आदि-आदि। साथ-साथ फेवरेट वीडियोज को ग्राहक अलग से भी सुरक्षित कर सकते हैं सेव कर सकते हैं।