AumOLO (रिटेलर साइड) फीचर्स

पूर्ण स्टोर ऑनलाइन

AumOLO मोबाइल ऐप, फुल स्टोर ओन सिंगल-टैप

सोसाइटी-रिटेलर्स के लिए पहली चुनौती, बड़े ऑनलाइन-रिटेलर्स से कड़ी कम्पटीशन है। इन दिनों, यहां तक ​​कि फ्रेश आइटम्स की डिलीवरी भी उनके द्वारा सुबह-सुबह जल्दी की जा रही है।

दूसरी चुनौती खुद ग्राहक ही है। जैसा कि अधिक से अधिक ग्राहक मोबाइल / ऐप-प्रेमी बन रहे हैं; इसलिए प्रोडक्ट्स को खरीदने की शैली भी ऑनलाइन-स्टोर की ओर जा रही है।

अब कॉन्पिटिटिव बाजार में सरवाइव करने और आगे बढ़ने के लिए, टेक्नोलॉजी को अपनाना और ऑनलाइन सुविधाओं से लैस होना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है।

आपके अनुसार AumOLO

मेरी पेहचान, मेरी शान

AumOLO आप की आवश्यकता केेेे अनुरूप बनाया जाता है। इसका मुख पृष्ठ, इसकी प्रोफ़ाइल फोटो, वेब साइट मैटर संपर्क आदि; सभी विशुद्ध रूप से आप के बारे में होगा। यह मोबाइल ऐप आपकी पर्सनल प्रोफ़ाइल या वेब एप्लिकेशन जैसा है जो आपके लिये आनलाइन आर्डर ऐप के रूप में काम कर रहा है और वो भी आपके ही के नाम पर, जैसे श्याम स्टोर्स।

इसके द्वारा ग्राहक आपके बारे में अधिक और बेहतर तरीके से जान पाते हैं। इसके अलावा, जिन कंपनियो के आप प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं उनकी एक विस्तृत सूची भी आपके प्रोफ़ाइल के साथ जुड़ी होंगी।

मेरी पेहचान, मेरी शान

मोबाइल-फोनिया से मुक्त

समय बचे और स्वास्थ्य भी

यह तो जाहिर है कि आपको काफी लंबे समय तक टेलिफोन कॉल्स पर व्यस्त रहना होता है। जिससे ना केवल आपके बहुमूल्य समय की बर्बादी होती है बल्कि आपके स्वास्थ्य (विशेषकर मस्तिष्क) का नुकसान भी होता है।

AumOLO एक मोबाइल ऐप है जो ऑर्डर प्राप्त करने के लिए फोन कॉल्स की आवश्यकता को समाप्त करता है। इसलिए ना केवल आपको मोबाइल-रेेडियेशन के खतरों से बचाता है बल्कि आपके समय की भी बहुत बचत कराता है। इस समय का उपयोग आप अपने व्यवसाय के अन्य प्रोडक्टिव कार्यों मेें कर सकते हैं।

नो लिमिटेशन, नो इरिटेशन

नो लिमिटेशन, नो इरिटेशन

मोबाइल फोन पर वॉइस-कॉल या वीडियो-कॉल की एक सीमा होती है कि आप एक समय में केवल एक ही ग्राहक से बात कर पाते हैं । जिसके कारण आपको ऑर्डर देने वाले बाकी ग्राहकों को या तो होल्ड पर या कॉल-वेटिंग पर रखना पड़ता है।

कॉल-वेटिंग या होल्ड निश्चित रूप से इरिटेशन का कारण होता है। इसके कारण सेल का नुकसान होता है और कभी-कभी तो ग्राहक हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चला पर चला जाता है। दिन के कुछ बिजी घंटों में तो यह स्थिति अवश्य आ जाती है।

AumOLO मोबाइल एप आपको एक साथ सैकड़ों ग्राहकों से ऑर्डर लेने में सक्षम बनाता है। जिससे आप उन्हें अपनी क्विक-सर्विस के द्वारा संतुष्ट एवं खुश रख सकते हैं। आप कहेंगे नो लिमिटेशन, नो इरिटेशन।.

नो लिमिटेशन, नो इरिटेशन

अधिक जानकारी, सटीक जानकारी।

अधिक जानकारी, सटीक जानकारी

यह ग्राहक के लिए काफी नहीं है कि वह प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त किए बिना सिर्फ नाम जानकर ऑर्डर दे पाए। वैसे भी ग्राहक को खरीददारी से पहले किसी भी प्रोडक्ट के बारे में उसकी मैन्युफैक्चरर कंपनी, ब्रांड, मूल्य आदि के बारे में जानना चाहिए।

ना केवल इतना बल्कि ग्राहक का अधिकार है कि वह यह भी जाने कि प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरर इस प्रोडक्ट का विज्ञापन किस प्रकार करता है और यह प्रोडक्ट अपने काम्पिटिटिव प्रोडक्ट से किस प्रकार बेहतर है यानी इसकी यूएसपी क्या है।

AumOLO सभी प्रोडक्ट के बारे में लगभग-लगभग सब कुछ जानता और बताता है; जैसे प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, प्रोडक्ट वेरिएंट्स, मूल्य, ब्रांड, मैन्युफैक्चरर आदि की जानकारी। और सबसे बड़ी बात, टीवी पर इसका विज्ञापन किस प्रकार आता है? यूं कहिए उंगलियों पर जादू है।

फ्रेश अराइवल की सूचना

बटन दबाओ, सबको बताओ

रिटेलर को प्राय: अपने ग्राहकों से ऐसी बहुत सारी टेलीफोन कॉल्स आती हैं जिसमें वे केवल मिल्क, ब्रेड व वेजिटेबल आदि फ्रेश चीजों के अराइवल के बारे में पूछते हैं। कभी-कभी तो इन टेलिफोन कॉल्स के कारण वास्तविक सेल्स भी छूट जाती है।

AumOLO रिटेलर को सक्षम बनाता है कि वह केवल एक बटन दबाकर अपने सभी ग्राहकों को फ्रेश अराइवल की सूचना दे सकता है, और वह भी अराइवल के टाइम के साथ। इसी प्रकार ऑफर्स आदि की सूचना भी दी जा सकती है।

बटन दबाओ, सबको बताओ

अब बिखरे-बिखरे ऑर्डर्स नहीं

बिना कुछ बोले, बिना कुछ भूले

रिटेलर्स के साथ अक्सर ऐसा होता है कि एक ही दिन में, एक ही ग्राहक से, कई छोटे-छोटे बिखरे-बिखरे से ऑर्डर आते हैं। यह इसलिए होता है कि ग्राहक अपनी जरूरत की चीजों की लिस्ट नहीं बना पाता। इसके लिए ना तो उसके पास कोई यंत्र होता है और ना ही इसकी आदत। यही सबसे बड़ा झमेला है।

AumOLO आपके ग्राहक को 'एड टो कार्ट' की फैसिलिटी भी देता है जिससे ग्राहक को जैसे ही अपनी जरूरत का एहसास हो तो वह उस प्रोडक्ट को 'एड टो कार्ट' कर सकता है और फिर समय मिलने पर वह AumOLO के द्वारा ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को ढूंढ कर और जांच कर 'एड टो कार्ट' करके एक साथ ऑर्डर दे सकता है। यह रिटेलर की सुविधा और ग्राहक के संतोष, दोनों के लिए बहुत अच्छा है।

सेल्स एंड प्रॉफिट एनालिसिस

मेहनत का फल, दिखता पल पल

आपका स्टोर अलग-अलग वेरिएंट के साथ अलग-अलग ब्रांड के हजारों प्रोडक्ट के साथ भरा हुआ है। रोजाना आपको सैकड़ों ग्राहकों को अटेंड करना होता है। दर्जनों डिलीवरी करनी होती हैं।

ऐसे माहौल में सेल्स-अनालायसिस (जाँच पड़ताल) की तो छोड़िए आप अपने स्टोर का साधारण हिसाब-किताब भी नहीं कर पाते हैं। वो भी तब, जब आप सारे दिन फोन पर ऑर्डर-कॉल्स पर बिजी रहते हैं।

AumOLO आपके ऑर्डर्स और डिलीवरिज को एनालाइज करता है और उसी के आधार पर आपके सेल्स एंड प्रॉफिट के बारे में आपको हर समय अपडेट रखता है। इस एनालिसिस को आप डेट-वाइज, मंथ-वाइज, कैटेगरी-वाइज, सब कैटेगरी-वाइज, आइटम-वाइज और ग्राहक-वाइज भी तुरंत देख सकते हैं। इस एनालिसिस को चार्ट्स द्वारा भी दर्शाया जाता है।

मेहनत का फल, दिखता पल पल

पेपरलेस बिल्स

पेड़ सहेजें, ई बिल भेजें

पेपर मतलब पेड़ों का नुकसान जो अंततः सभी जीवित प्राणियों के लिए पर्यावरण का नुकसान है। अनावश्यक पेपर के प्रयोग से बचना भी एक प्रकार से सच्चे अर्थों में समाज सेवा ही है।

वैसे भी पेपर का बिल छापना आपके ऊपर खर्चे का बोझ और ग्राहक के ऊपर संभालने का बोझ है।

AumOLO प्रत्येक डिलीवरी के साथ ई-बिल क्रिएट कर देता है इस ई-बिल को संबंधित ग्राहक AumOLO मोबाइल एप पर या आपकी वेबसाइट पर 3 महीने तक देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है।